अनुभाग बिजावर के थाना पिपट मे‌‌ अब चलेगा पुलिस के नारे का काम, थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र द्वारा बताया गया यहां पर जो पुलिस का नारा है बुरे को छोड़ो नहीं सज्जन को छेड़ो नहीं इसी नारे के साथ की की जाएगी पुलिस अधीक्षक एसपी अमित सांघी जी के भी ऐसे निर्देश हैं सो अपराधी बच भी जाएं पर एक निर्दोष को सजा ना हो

, पत्रकार राजू जोशी जी ने पिपट , थाना पहुंचकर थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह जी से बात की उन्होंने बताया जब से मैं यहां आया हूं कोई गंभीर घटना नहीं घटी कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति थे उन पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन 181 की भी हितग्राहियों की संतुष्टि के आधार पर समस्त शिकायत बंद की गई थाना प्रभारी व उनकी टीम का सांफ कहना था अपराध छोटे हो या बड़े उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पिपट थाना ,थाना प्रभारी उनकी टीम ने भरोसा दिलाया अपराधियों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा चाहे वह शराब तस्कर हो गंजे तस्कर हो और समय-समय पर जाकर होटल में भी गस्ती करते हैं उनकी टीम ने भरोसा दिलाया मैं पुलिस पुलिस के नारे के साथ हूं टीम में मौजूद थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र जी एचसीएस श्री जुगल आरक्षक दया पटेल जी मौजूद थे

रिपोर्टर
राजू जोशी महाराज

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment