पुलिस यातायात पुलिस ने शराब के नशे में धुत चालक पर कि कार्रवाई ,
एम, एम, शर्मा
पन्ना जिले में शराब के नशे में दौड़ते वाहन चालक नियमों को ताक में रखकर, आए दिन हो रही दुर्घटना,
पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देश में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पन्ना अलग-अलग बायपास रोड पर विशेष वाहन चेकिंग लगाकर सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1784 का वाहन चालक नशे मे वाहन चलाता पाया गया । जिसके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है इसके अलावा हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहनों चालको सहित अन्य यातायात नियमों का और उलंघन करने वाले 20 बहनों चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 9700 रुपया समन शुल्क वसूल किया गया । लगातार यातायात पुलिस द्वारा पन्ना अजयगढ़ सहित तहसीलों में नियम विरोध वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कि जा रही है। फिर भी लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।