*रात भर से आईसर ट्रक को पकड़ने में लगी रही पुलिस, मवेशियों से भरा ट्रक को भोजपुर गांव में पकड़ा*
दमोह.जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरठ चौकी के समीप एक आईसर ट्रक को पुलिस ने आखिर दबोच लिया.
बता दे की गौ सेवकों के पास एक मवेशियों से भरा ट्रक आईसर आने की सूचना पर नाइट ग्रस्त कर रहे सीएसपी अभिषेक तिवारी, देहात थाना से सब इंस्पेक्टर संजू सैयाम,आरक्षक रवि कटारे और थाना पथरिया से सब इंस्पेक्टर रामकरण शुक्ला,चौकी प्रभारी जेरठ आनंद सहित और भी नाइट गस्त कर रही पुलिस ने घेराबंदी कर जिले के पथरिया भोजपुर गांव में यह आईसर ट्रक को दबोच कर देखा तो आईसर में 20 से अधिक मवेशी यानी कि भैंस पकड़ी है जिनको भोजपुर गांव में ही उतारा जा रहा है।