जनप्रतिनिधियों और एसडीएम हटा के प्रयासों से हटा कृषि उपज मंडी में डाक व्यवस्था शुरू, पहले दिन बड़ी संख्या में पँहुचे किसान

दमोह : हटा जनप्रतिनिधियों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश सिंह मरकाम के अथक प्रयासों से जिले की तहसील हटा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लम्बे समय से बन्द पड़ी कृषि उपज मंडी आज शुक्रवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हुई और डाक व्यवस्था के माध्यम से किसानों की उपज का विक्रय किया गया। हटा कृषि उपज मंडी में पहले दिन बड़ी संख्या में किसान बन्धु अपनी उपज लेकर पँहुचे, पहले दिन 396 क्विंटल उपज की डांक हुई जिसमें 232 क्विंटल चना,138 क्विंटल मटर,10 क्विंटल मसूर सहित गेंहू, सरसो, सोयाबीन की फसल किसानों से व्यापारियों ने खरीदी ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर सुधीर कोचर के हटा प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों ने कृषि उपज मंडी हटा में किसानों की उपज विक्रय और मंडी चालू कराने की मांग रखी थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और किसान संगठन पदाधिकारियों के सहयोग से लगातार व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित कर मंडी चालू कराने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया और जल्द की सफल परिणाम मिले।

पहले ही दिन बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी उपज विक्रय की। कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव सीएल सौर, प्रभारी लेखपाल संजीव पटेरिया, सुनील साहू, अश्वनी चतुर्वेदी ,विनीता सिंह ,हेमंत सिरोठिया आदि कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सभी कर्मचारियों ने किसानों का सहयोग किया और अपने क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक फसल हटा कृषि उपज मंडी में लाने के लिए प्रेरित किया।

संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment