श्री प्रेम प्रसारिणी सानाढय सभा सागर के पूर्व युवा मौर्य के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ट सभासद एवं प्रवक्ता हमारी समाज के गौरव
आदरणीय पंडित श्री प्रदीप राजोरिया जी अध्यक्ष तुलसी फाउन्डेशन सागर के द्वारा लगातार 6 वी वार मां नर्मदा जी का जल लेकर कांवड़ यात्रा का संचालन कर सागर में
दिनांक 12 अगस्त 2024 को
गोधूलि बेला
शाम 4-00 बजे
श्री वृन्दावन बाग मंदिर गोपालगंज बस स्टैंड के पास से श्री राम बाग़ मंदिर बड़ा बाजार तक शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री भोलानाथ का मां नर्मदा के जल से अभिषेक कर धर्म लाभ अर्जित कर उक्त धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणा स्त्रोत बनकर धर्म लाभ अर्जित कर।
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्या सभा सागर के पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आदरणीय पंडित श्री प्रदीप राजोरिया जी की अध्यक्षता में लगातार 6 वी बार इतिहासिक सफलता प्रदान करने की अपेक्षा करतेंहै
निवेदक
पंडित राकेश दुबे सिदगुवां
अध्यक्ष एवं सभापति
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा जिला सागर मध्य प्रदेश एवं संरक्षक एवं पूर्व सभापति एवं समस्त स्व जातीय बन्धुओ जिला सागर मध्य प्रदेश
पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट