सरकारी कार्यालयों में लगी प्राईवेट गाडियां, नियमों का उलंघन व राजस्व की चोरी, * शासकीय सेवकों की साठं गांठ से शासन को लम्बे समय से लगाया जा रहा चूना,*

पन्ना जिले में शासकीय सेवकों के चर्चा सुखियों में वना, जिले के अधिकांश शासकीय कार्यालयों में प्राईवेट गाडियां लगाकर एक ओर जहां नियमों का उलंघन किया जा रहा है, वहीं शासन के राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। सबसे ज्यादा लापरवाही राजस्व विभाग में देखी जा रही है। जिले के लगभग सभी तहसील कार्यालयो में बोलेरो गाड़ियां लगी हुई है जिसमें से शायद एक भी गाड़ी कामर्शियल नम्बर की नहीं है। सभी गाडियां प्राईवेट है। जिनमें कुछ गाडी सतना नम्बर की और कुछ पन्ना नम्बर की गाड़ियां हैं, इस प्रकार शासकीय सेवकों की साठं गांठ में शासन के राजस्व की चोरी खुलेआम कि जा रही है बताया जा रहा कि जो लोगों की सतना की ए,टू जेड नाम की फार्म के द्वारा राजस्व विभाग में गाड़ी प्रोवाइड करवाने के लिए टेंडर लिया गया है जो लोगों कि प्राईवेट गाडियां कम दर पर लेकर राजस्व विभाग में अधिक दर पर लगायें है, और समय पर भुगतान भी नहीं करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह अधिकारी नियमों का उलंघन करवाने के लिए निकले हैं। ऐसे में आम आदमी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, यह बिल्कुल नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि यह मामला कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। लेकिन अब तक जिम्मेदारो के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि राजस्व विभाग के अलावा अन्य कई शासकीय विभागों में भी प्राईवेट गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा है। जिनमें से कुछ विभागों द्वारा कामर्शियल गाड़ियों के नाम भुगतान किया जाता है, और उपयोग प्राईवेट गाडियां कि जाती है । जागरूक नागरिको ने मीडिया के माध्यम से इस मामले को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर कार्यवाही की अपेक्षा कि है ताकि ऐसी मनमानी और लापरवाही पर कार्यवाही हो और शासन के राजस्व की चोरी और नियमो के उलंघन पर लगाम लग सके।

पन्ना ब्यूरो चीफ
एम एम शर्मा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment