नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ थाना कोतवाली में आयोजित किया गया जन संवाद कार्यक्रम |

नवागत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ थाना कोतवाली में आयोजित किया गया जन संवाद कार्यक्रम जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधि,आमलोग रहे मौजूद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने उपस्थित लोगों से बातचीत कर शहर के विभिन्न मुद्दों को सुना गया और उचित समाधान का भरोसा दिलाया आम लोगों द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को अवगत कराया जिसमे से प्रमुख मुद्दे
1. शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर दुकानदारों समेत अन्य लोगों ने भी ट्रैफिक जाम की समस्याओं पर अवगत कराया।
2.शहर के ढोंगा रोड मंडी मरई माता मंदिर के पास खुले में मांस की दुकान,शराब की दुकान हटाने शराबियों और आवारा तत्वों पर शिकंजा कसने की बात कही यहां गर्ल्स स्कूल की छात्राओं समेत आम लोगों और मंदिर आने जाने वालों को इससे परेशानी होती हैं।
3. शहर में युवाओं का नशा, जुआ सट्टा, ब्याज का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसकी रोकथाम हो और स्कूल कॉलेज के आस पास से सिगरेट,गांजा पीने बालों का हुजूम लगा रहता है ऐसी जगह से दुकानों को हटाया जाए।
4.वार्ड नंबर 18 कुंवरपुरा रोड पर कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी,अस्पताल है जिससे रोड पर जाम लगा रहता है जिसके लिए उचित समाधान और कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी के आस पास आवारा रूप से खड़े लड़कों पर पुलिस निगरानी करे साथ ही संचालकों के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।
5. साइबर अपराधों पर भी पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जागरूक किया गया और बचने के उपाय बताए साथ ही कहा कि साइबर अपराधी टेक्नोलॉजी में पुलिस से आगे है इसलिए सावधान रहें किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें न ही किसी को ओटीपी बताए ।
ऐसे कई मुद्दों पर आम लोगों से बातचीत कर मिलकर समाधान करने पर जोर दिया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह द्वारा नगर के लोगों से अपील की गई अपने आस पास होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे और नगर में कानून और शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की गई और पुलिस को भी निर्देशित किया गया अपराधियों पर कार्यवाही करे आम लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें और उचित कार्यवाही करे।

*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment