*पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई प्रारंभ*
दमोह. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर, आरआई हेमंत बरहैया, ऐजेके थाना प्रभारी आर ए सोनकर, साइबर सेल प्रभारी अमित गौतम, थाना प्रभारी बटियागढ़ नेहा गोस्वामी, सब इंस्पेक्टर प्रदीप चौधरी, सब इंस्पेक्टर विक्रम दांगी के अलावा और भी पुलिस अफसर और कर्मचारी जिले के लोगों की सुन रहे समस्याएं, आने लगे हैं आवेदन, सुनवाई शुरू। पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की
