*जिला दमोह से संबाददाता भारती अहिरवार*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई जारी,लगाई गई प्रदर्शनी*
दमोह। विशेष पुलिस जनसुनवाई दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हो रही है. जिसमें एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, सीएसपी अभिषेक तिवारी के अलावा और एसडीओपी जनसुनवाई में आए लोगों की समस्या सुनते हुए. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन, प्लाटून कमांडर प्राची दुबे के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन एसडीईआरएफ की प्रदर्शनी और पुलिस बलवा में काम आने वाली सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विस्तार से जनसुनवाई में आए लोगों को जानकारी दे रहे हैं, इस दौरान थानाप्रभारी मनीष कुमार,ऐजेके थाना प्रभारी रावेंद्र बागरी, महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, साइबर सेल प्रभारी अमित गौतम, टीआई आनंद राज, थाना प्रभारी कुम्हारी रोहित द्विवेदी,थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, थाना नोहटा, थाना मडियादो, बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी मलखान सिंह, चौकी प्रभारी, जबलपुर नाका अभय सिंह चौकी नरसिंहगढ़ और चौकी सागर नाका के अलावा सूबेदार अभिनव साहू, पुष्पेंद्र, प्रधानारक्षक सत्येंद्र और पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है।