पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ-
रास्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 23 जून 2024 रविवार को सिविल अस्पताल बड़ा मलहरा में किया गया जिसमें माननीय विधयिका महोदया द्वारा 0 से 5 साल के बच्चो को दो बूद दवा पिला कर किया गया इस हेतु रास्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत प्रदेश में 23 जून 2024 को बूथ दिवस पर 0 से 5 साल के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी तथा छुटे हुए बच्चो को 24 जून एवं 25 जून को टीम घर घर जा कर भ्रमण कर खुराक पिलायेंगे क्षेत्रीय विधायक द्वारा अपील की गई कि सभी अपने 0 से 5 साल के बच्चो को पोलियो दावा पिलाये
कार्यक्रम के दौरान BMO डॉ KP बमोरिया ,विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक पवन यादव एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा