टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील के अंतर्गत आने वाली पुरानिया साख समिति पर दबंगों का कब्जा

टीकमगढ़ सहकारी साख समिति के प्रबंधक रामकिशोर रैकवार ने तहसीलदार पलेरा को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि पुरौनिया की सहकारी साख समिति की जगह पर नाथूराम पिता . हल्काई यादव और हरिकिशन पिता हल्काई यादव के द्वारा जबरजस्ती चबूतरा बनाकर कब्जा किया गया है इस संबंध में समिति प्रबंधक के द्वारा कई बार तहसीदार को ज्ञापन दिया लेकिन तहसीलदार महोदय के द्वारा आज दिनांक तक कब्जे को नहीं हटाया गया मार्च 2025 से खरीद चालू होना है समिति प्रबंधक का कहना है कि हम खरीदी कहां करेंगे जब हमारी टीम ने समिति का निरीक्षण किया गया तो वहां पर ग्रामीणों ने बिना कैमरे पर आए बिना इस बात को हमें बताया कि यहां पर कब्जा है।

रिपोर्टर भरत सिंह तोमर

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment