हटा महाविद्यालय से संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए राजेन्द्र सिंह राजपूत
राजेन्द्र सिंह राजपूत बटियागढ़ ब्लाक के लिधौरा गांव से आते हैं, हटा महाविद्यालय में बीएससी चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत हैं। शनिवार को जबेरा महाविद्यालय में हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें चयनित खिलाड़ी 7-9 अक्टूबर को अब संभाग स्तर पर जायेंगे। राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुझे पहली बार जिला स्तर पर खेलने का अवसर मिला है, जिसका श्रेय प्राचार्य डॉ पीके ढाका सर, प्रशांत सूर्यवंशी सर, डॉ विनय सर को जाता है। जिन्होंने शतरंज जैसे जटिल खेल को बहुत ही जीवंत स्तर पर समझाया है, क्योंकि शतरंज जैसे मानसिक खेल को समझना बहुत कठिन है और समझ में आ जाए तो बहुत सरल। शतरंज दैनिक जीवन का खेल है और शतरंज दुनिया में सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है और शतरंज खेलने से दिमाग की बौद्धिक क्षमता में सुधार आता है।
राजेन्द्र सिंह राजपूत की इस उपलब्धि पर हटा महाविद्यालय के प्राचार्य समेत समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।