पन्ना व्यूरो, रेत के काले कारोबार सुर्खियों में बना है रेत की अवैध कारोबार उत्खनन और ओवरलोडिंग परिवहन तीव्र गति से जारी है जिसके चलते काफी समय से अजयगढ़ ,धरमपुर परिक्षेत्र अंतर्गत केन नदी से अवैध रेत निकल जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज उत्तर वन मंडल अधिकारी ने एसडीओ विश्रमगंज धरमपुर रेंज को आवश्यक कार्रवाई किए जाने की निर्देश दिए जिस पर एसडीओ द्वारा विश्रमगंज पन्ना अपने दलबल सहित क्षेत्र पिस्ठा वन क्षेत्र खतौनी एवं बरौली से निकलने वाली केन नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर डंप कर ट्रैकों एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध उत्खनन किया जा रहा था मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर उक्त सैकड़ो डंपर अवैध भंडारित रेत को जप्ति कि कार्यवाही की जिसमें लगभग 50 डंपर रेट परिसर में आ चुकी थी। जिस पर कार्यवाही किए ।
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में वन विभाग का अमला तैनात रहा। जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।
पन्ना ब्यूरो