हटा/सिविल अस्पताल हटा मे पदस्थ कुछ कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। ओपीडी शुरू होने ओर दवाई वितरण का समय 9 बजे तक है लेकिन दवा काउंटर पर कर्मचारी 9/30 बजे तक नदारत रहते है। हॉस्पिटल में दवाई वितरण के लिए मरीज परेशान होते है। 5– 6 मरीज लाइन लगाए खड़े 8:30 बजे के देख रहे की 9 बजे हॉस्पिटल में दवाई मिलने लगती है लेकिन कुछ समय इंतजार करने के बाद कोई भी मेडिकल में दवाई देने नही आया बहा मरीज ने पूछा तो कहा गया की 9 बजे मिलने लगेगी दवाई लेकिन मरीज बोला अभी तो 9:30 बज गए अभी तक नही खुली जब 9:35 बजे दवाई देना के लिए कोई आया तो भीड़ बड़ गई जिससे मरीज ने दवाई ली और जो दवाई दे रहे की कैसे कैसे खाना है ये दवाई तो बोली की बहुत भीड़ है जल्दी समझो एक बार की समझ नही आता क्या समय से मरीज को नही मिल रही दवाई मरीज हो रहे है परेशान
डॉक्टर उमाशंकर पटेल (BMO) का कहना है कि हमे इस बात की जानकारी नही थी हम स्टाप से बोल देंगे की समय का ध्यान रखा जाए।
संवाददाता भारती अहिरवार