सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में बच्चे को चाकू मारने की धमकी देकर पीएचडी की छात्रा से लूटपाट का मामला सामने आया है। वारदात के समय छात्रा अपने बच्चे के साथ मार्केट में खरीदारी करने के लिए आई थी। इस बीच स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीड़िता को रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने स्वाति के बच्चे को चाकू मारने की धमकी दी तो वह डर गई।
इसके बाद आरोपियों ने उसका आईफोन लूट लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़िता का आरोप है कि लूट के मामले को पुलिस ने झपटमारी में दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा की जिद पर आखिरकार लूट की धारा में ही केस दर्ज किया गया।
पीडित छात्रा स्वाति दीक्षित अपने परिवार के साथ प्रियदर्शनी विहार में रहती है। स्वाति जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। सोमवार को आहोई पूजा थी। उसे इसके लिए सामान की खरीदारी करना थी। वह अपने बेटे के साथ पैदल ही लक्ष्मी नगर बाजार चली गई। अभी वह घर से कुछ ही दूर आई थीं कि स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया।
एक बदमाश ने चाकू निकालकर पीड़िता से लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अचानक बदमाश ने पीड़िता के बच्चे की ओर चाकू करते हुए कहा कि यदि उसने विरोध किया तो बच्चे को चाकू मार देंगे। बाद में वह लूटपाट कर मौके से फरार हो गए।
परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है। यदि पीड़िता नहीं मानती तो शायद पुलिस मामले को झपटमारी में ही दर्ज करवाती। पुलिस आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल कर छानबीन कर रही है।