**सागर लोकायुक्त की दमोह के पटेरा में कार्यवाही*
*आवेदक:_* प्रकाश पटेल, निवासी ग्राम महुना तहसील पटेरा जिला दमोह।
*आरोपी* – हरिसिंह ठाकुर, केंद्र प्रभारी गेंहू उपार्जन केंद्र पटेरा, जिला दमोह।
*घटनास्थल* – गेंहू उपार्जन केंद्र पटेरा जिला दमोह।
*रिश्वत राशि*-3500/- रुपये।
**विवरण* *:_ आरोपी द्वारा आवेदक के गेंहू तुलाई के एवज में 25/-रुपये प्रति क्विं. की रिश्वत की मांग की गई थी जो आज 3500/- रुपये की रिश्वत लेते मुस्कान वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पटेरा में पकड़ा गया।
*ट्रैपकर्ता* :- निरीक्षक अभिषेक वर्मा।
*ट्रेप दल सदस्य* – निरीक्षक के पी एस बेन, लोकायुक्त स्टॉप एवम स्वतंत्र पंचसाक्षीगण ।