भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विजय अहिरवार ने ग्रामीणों के साथ दिनांक 5 3 2025 को मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आकर आवेदन दिया और कहा की सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव एवं सचिव विनोद तिवारी के द्वारा बिना काम किए पैसे निकाल लिए गए हैं एवं विकलांग व्यक्ति जगदीश राठौर के नाम पर मजदूरी का मस्टर जारी कर पैसे निकाले गए हैं जबकि जगदीश राठौर जो की विकलांग है इसी तरह वृक्षारोपण के नाम पर कई जगह पुराने पेड़ों को नया दिखाकर मस्टर जारी कर पैसे निकाल लिए गए इसमें भी जगदीश राठौर के नाम पर पैसे निकले है इसके बाद हमारी टीम ने शनिवार दिनांक 8 5 2025 को ग्राम अस्तौन का दौरा किया तो वहां पर ग्रामीण चंदू अहिरवार ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया की यहां पर ढाई वर्ष में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया अगर किया गया तो कहीं पर काम स्वीकृत किया गया और कहीं पर काम दिखाकर पैसे निकाल दिए गए एक दो जगह हमारी टीम ने भी भ्रमण किया तो हम भी स्थिति देखकर दंग रह गए जिस जगह पर रोड डाली जानी थी उसको नहीं डाला गया और अन्य जगह रोड डालकर पैसे निकाल लिए गए ऐसा वहां पर निवास करने वाले लोगों ने हमें बताया इस पर जब सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि आप जांच कर लीजिए कहीं पर भी कोई भ्रष्टाचार नहीं है विकलांग को रोजगार देने के सवाल का जवाब देते हुए कहा की विकलांग जगदीश राठौर मेरा मित्र है अगर उसको मैंने उसको रोजगार दे दिया तो कौन सा बुरा काम कर दिया वहीं पर गांव के लोगों ने कहा कि हरिजन लोगों के साथ जनसुनवाई में सरपंच पति के द्वारा हम लोगों को बाहर कर दिया जाता है हम लोगों की कोई समस्या नहीं सुनी जाती हैं गांव के लोगों का आरोप है कि यहां पर काम मजदूरो की जगह मशीनों से कराए जाते हैं जिसके गांव के लोगों के पास वीडियो उपलब्ध है देखना है हमारी खबर के बाद प्रशासन के आला अधिकारी ऐसे दबंग व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
टीकमगढ़ से विजय सिंह ठाकुर के साथ अलीम खान की रिपोर्ट।