*बल्लभ मत्स्य समिति में लाखो का घोटाला*
नयागांव बल्लभ मत्स्य समिति तहसील पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में मनमाने तरीके से 80 लाख की मछली अध्यक्ष द्वारा निकाली गई सचिव को कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दे रहे चार्ज और समिति के सदस्यों को नहीं मिल रही हिसाब किताब की जानकारी मछली पकड़ने तालाब पर समिति के सदस्यों की कर रहे एफ आई आर समेत शिकायत लेकर समिति के सदस्यों ने जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर आकार दिया आवेदन जिसमे मत्स्य समिति में घुटाले समेत अनियमित्ता की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की साथ कोर्ट के आदेश की अवमानना सचिव को चार्ज नहीं देने और मनमाने तरीके से नया सचिव बना कर समिती के सदस्यों के हित का हनन किया जा रहा है और जो इसके खिलाप आवाज उठाता है या हिसाब किताब की मांग करता है उसके उपर फर्जी एफ आई आर अध्यक्ष और उसके साथी द्वारा करा दी जाती है साथ ही सदस्यों से भी मारपीट की जाती है और तालाब पर नहीं जाने दिया जाता मनमाने ढंग से बल्लभ मत्स्य समिति के नाम पर हो रहे घोटाले की जांच और कार्यवाही की लगाई गुहार।
*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*