भारतीय किसान संघ का विशाल किसान जागरूक सम्मेलन कल कृषि उपज मण्डी प्रांगण जतारा में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले की पांच तहसीलों जतारा, पलेरा, दिगौड़ा, मोहनगढ़ व लिधौरा के लगभग 500 के आसपास किसान शामिल हुए। सम्मेलन में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि व जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने भारत माता, भगवान बलराम व दंतोपंत ठेंगड़ी का पूजन कर की इसके बाद में जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा ने एक शानदार गीत के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सम्मेलन में जतारा कृषि विस्तार एवं कल्याण अधिकारी अनुराग तिवारी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बी. एस. किरार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने व रोगों के रोकथाम से किसानों को अवगत कराया। उधानिकी विभाग से धर्मेंद्र मौर्या ने फल व सब्जियों की जानकारी दी, इसके बाद कार्यपालन यंत्री दीपेन्द्र सिंह ने किसानों को बान सुजारा बांध परियोजनाओं से हो रही समस्याओं को हल कर हर खेत पानी पहुंचाने की बात कही। इसके बाद जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने किसानों से कहा कि जिस तरह दूध में मिलकर पानी की कीमत बढ़ जाती है उसी प्रकार भारतीय किसान संघ से जुड़कर किसान की भी कीमत बढ़ गई आज टीकमगढ़ का किसान परिचय का मोहताज नही है। भारतीय किसान संघ की मांग पर केन बेतबा लिंक परियोजना की सौगात जिले की पलेरा, जतारा, लिधौरा व दिगौड़ा तहसील को मिली। आज जो भी किसान भारतीय किसान संघ से जुड़ नही पाये उन तक हमें पहुंचना होगा और कृषि को लाभ का धंधा बनाना होगा। अंत में जतारा थाना एस आई रघुराज सिंह ने सभी किसानों को साइबर ठगी से बचने की जानकारी दी। इसके बाद ग्राम समिति ज्ञापन दिवस में जिले की पांच तहसीलों के ग्रामों से आए किसानों ने अपने अपने ग्राम की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन माननीय एसडीएम महोदय व दूसरा ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय के नाम मंच के माध्यम से माननीय एसडीएम शैलेंद्र सिंह को सौंपा । एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने सभी से कहा कि हम सभी समस्याओ को लेकर जल्द ही एक विभागीय बैठक आपके साथ करेंगे जहां सभी समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे। जतारा तहसील अध्यक्ष जानकी अहिरवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मेलन के प्रभारी दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष ने किया।इस सम्मेलन में कृषि अनुसंधान केंद्र से आए वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह, डॉ यू एस धाकड़, भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य बखत सिंह यादव, डॉ अंश कुमार जैन, करिया आदिवासी, सुमत आदिवासी, श्रीपत सिंह भदौरिया, लिधौरा तहसील अध्यक्ष मान सिंह यादव, मंत्री बृजेश नायक, उपाध्यक्ष छंदी अहिरवार, टीकमगढ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती सहित कई किसान शामिल हुए।
टीकमगढ़ से जिला ब्यूरो शिवचरण घोष की रिपोर्ट