श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एसडीएम दमोह ने मंदिरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दमोह / शासन द्वारा जारी आदेशानुसार के तहत कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी ने राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन के साथ शहर के प्रतिष्ठित शिवशनि, जेल मंदिर, श्री देव रामकुमार हनुमानगढ़ी मंदिर, श्री देव जानकी रमण बूंदाबहू मंदिर, प्यासी मंदिर, असाटी वार्ड स्थित राधा रमण मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में पहुंचकर 16 से 22 जनवरी तक आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों में साफ-सफाई कराने, मंदिर में साज-सज्जा, भक्ति कार्यक्रम कराने तथा अयोध्या में होने वाले भक्तगणों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने आदि के संबंध में बेहतर व्यवस्था बनाने के संबंध में चर्चा मंदिर कमेटियों से की।
सभागीय ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से