हटा एसडीएम ने ग्राम बर्धा पहुंचकर आदिवासी टोले

हटा एसडीएम ने ग्राम बर्धा पहुंचकर आदिवासी टोले में आमजनों से की चर्चा, दिये आवश्यक निर्देश

जिला संवाददाता शरद गर्ग की रिपोर्ट

दमोह/हटा। अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम आज हटा ब्लाक के बर्धा गांव पँहुचे। यहां आदिवासी टोले में आमजनों से चर्चा की। मौके पर ग्राम पंचायत अमले को जलनिकासी व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने बर्धा स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा किया और छात्र छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार विशेष रूप से मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि गतदिवस बर्धा क्षेत्र में भारी बारिश से बर्धा गांव और झौन्दा मार्ग पर हाईस्कूल के चारो तरफ खेतो में पानी भरने और आदिवासी टोले के कुछ घरो के प्रभावित होने की सूचना के बाद कलेक्टर दमोह के निर्देश पर अधिकारी लगातार सम्पर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहे और आज मौके पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment