व्यारमा नदी में डूबे बच्चे का एसडीआरएफ टीम ने आज पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर शव किया बरामद
दमोह. जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यारमा में नदी में डूब बच्चे का शव आखिर एसडीआरएफ टीम ने आज पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन कर तलाश कर लिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अज्जू आदिवासी उम्र 5-6 वर्ष नदी में डूब गया था, गहराई होने के कारण मिल नहीं पाया था.आज पुनः एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन करने उतरी, जहां बच्चे का सब बरामद करने में सफलता मिली है. मौके पर पहुंची पटेरा पुलिस ने बच्च का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की है और मार्ग कायम कर जांच में लिया है.
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट