सचिव ने निजी स्वार्थ के वशीभूत होकर चाचा के नाम कर दिया लाखों का भुगतान शासकीय राशि का जमकर किया बंदरबांट

बिजावर । जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरा के पूर्व सचिव कपिल कुमार दुबे ने निजी स्वार्थ को देखते हुए सगे चाचा शिवरतन दुबे के नाम पर लाखों की राशि का भुगतान करा दिया आपको बता दें कि सचिव के चाचा शिवरतन दुबे ग्राम पंचायत बेरखेड़ी के निवासी हैं और ग्राम में ही कृषि कार्य करते हैं जिनका व्यापार से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है परंतु पंचायत सचिव ने राशि को हड़पने के उद्देश्य से अपने सगे चाचा को मोहरा बनाकर उनके नाम पर ग्राम पंचायत देवरा में सीसी रोड निर्माण सहित अन्य कार्यों की राशि को ठिकाने लगा दिया जानकारी के मुताबिक सचिव का चाचा से घनिष्ठ संबंध है और इसी का फायदा लेने के लिए सचिव ने अपने चाचा को मोहरा बना दिया और भुगतान करा डाला गौरतलब है कि सचिव द्वारा किए गए उक्त भ्रष्टाचार को पूर्व में समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारित एवं प्रकाशित किया गया था परंतु सचिव ने अपने पैसा का पावर दिखाते हुए उक्त जांच को बंद करवा दिया था समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि सचिव कपिल कुमार दुबे द्वारा पूर्व में भी कई जगह भ्रष्टाचार किया गया है और सचिव भ्रष्टाचार करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं अब यह देखना

होगा कि जनपद पंचायत सीईओ ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव पर क्या कार्यवाही कर सकती हैं यह तो वक्त ही बताएगा या प्रकरण पूर्व की तरह ही सचिव के रसूख के दम पर दबा दिया जाएगा।

ब्यूरो चीफ छतरपुर
सुरेश रजक की बिजावर से रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment