सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वा के जंगलों में मिले मानव कंकाल से पूरे क्षेत्र भर में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया।
पन्ना सिमरिया – सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वा में मिले मानव कंकाल से क्षेत्र भर में फैली सनसनी, मिली जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग के कर्मचारी जंगल में बर्षात से पहले पौधे लगाने हेतू जंगल में घूम रहे थे, तभी अचानक उनकी नज़र मानव कंकाल पर पड़ी, तो वन विभाग के कर्मचारी चौकन्ना रह गए, इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने थाना प्रभारी सिमरिया व हरदुआ चौकी में जानकारी दी, तभी सिमरिया थाना प्रभारी संदीप दीक्षित, हरदुआ चौकी प्रभारी पवन प्रजापति सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, फिलहाल मानव कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद जांच में जुटी हुई है , बताया जा रहा है कि मानव कंकाल लगभग एक से डेढ़ महीने पहले का है, फिलहाल पुष्टि होना बांकी है।
*पन्ना से जिला ब्यूरो उदय सिंह ठाकुर खास रिपोर्ट*