गौ सेवकों की सेवा

गौ सेवकों की सेवा

दमोह. निस्वार्थ गो सेवा समिति ने आज से रोड़ों पर बैठे आवारा निराश्रित गो वंशो को रेडियम के पट्टे लगाना किया. प्रारंभ लगातार अधिक मात्रा में वाहनों की चपेट में गो वंश आ जाने से गो वंश गो लोक धाम जाने को सूचना मिल रही थी,गोवंश के बचाव और रोड ऐक्सिडेंट में किसी बड़ी जन धन की हानि ना इसलिए रेडियम के पट्टे बनवा कर गौ वंशो को लगना प्रारंभ किया. इसी क्रम में आज ग्राम हिंडोरिया में गो वंशो को रेडियम के पट्टे पहनाए गए, इन रेडियामो की चमक से वाहन चालकों को गो वंश 1 किलो मीटर पहले दिखाई दे जाएंगे. जिससे वाहन चालक और गो वंश दोनो सुरक्षित रहेंगे.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment