आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ, देवी मंदिरों में तैयारियों को दिया अंतिम रूप|

*जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार*

50 से ज्यादा स्थानों पर होगी देवी प्रतिमा की स्थापना

आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ, देवी मंदिरों में तैयारियों को दिया अंतिम रूप

दमोह /हटा ,बुंदेलखण्ड की काशी हटा में गुरुवार से शारदीय नवरात्र पर्व की धूम रहेगी। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के अनुरूप तैयारियां की गई। देवी मंदिरों को साज सज्जा कर संवारा गया है।
नगर में लगभग 50 स्थानों पर देवी प्रतिमा स्थापना के लिए पंडाल तैयार किए गए जिनमें नवरात्र पर पहले दिन स्थापना की जाएगी। पिछले वर्षों की तुलना में व्यापक
बदलाव कर पंडालों को सजाया जा रहा है। चण्डी जी मंदिर चौराहा और अंधियारा बगीचा चौराहा में आकर्षक साज सज्जा की गई। गणेश मंदिर से पेट्रोल पंप तक दोनों ओर दमोह पन्ना मार्ग पर लाइटिंग की गई है। इसी तरह अंधियारा बगीचा को सजाया गया है। राय चौराहा तीन बत्ती तिगड्डा, रत्न बजरिया को भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। इसके अलावा देवी भक्ति के प्रमुख

केंद्र शीतला माता, चण्डी जी मन्दिर, गायत्री शक्तिपीठ, पीतांबरा पीठ, कलेही माता, हरसिद्धि मंदिर आदि में भी नौ दिवसीय अनुष्ठान आरंभ किए जा रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। साथ ही घट स्थापना के धार्मिक आयोजन आरंभ होंगे। सुबह 4 बजे से ही शीतला माता मंदिर चण्डी जी मंदिर में जल चढ़ाने से माता की आराधना का पर्व आरंभ होगा।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment