ग्राम बाजना में चल रहे जैन समाज द्वारा सिद्ध महामंडल एवं विश्व शांति महायज्ञ विधान का आज हुआ समापन, जिसमें जैन मंदिर से एक भव्य रैली, डीजे, बाजे, के साथ भगवान महावीर की प्रतिमा को बिमान में रखकर पूरे ग्राम में निकली गई एवं इसके बाद जैन मंदिर में ही रैली का समापन किया गया। यह विधान लगातार 7 दिन तक चला, जिसमें पूरे दिन पूजा पाठ एवं शाम को आरती होती थी।
बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट