आज दिनांक 22 मार्च 2025 को ग्राम बाजना में जैन समाज द्वारा सिदृचक्र महा मंडल एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आज दोपहर 2:00 बजे से घट यात्रा बड़ी ही धूमधाम से पूरे ग्राम में निकाली गई यह यात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर पूरे ग्राम में भ्रमण कर जैन मंदिर में ही समापन किया गया और विधान शुरू किया गया यह विधान 22 3.,2025 से 29,, 3,, 2025 तक चालू रहेगा इसके बाद इसका समापन होगा इस सिदृचक्र महामंडल विधान में ग्राम की पूरी जैन समाज एवं क्षेत्र की जैन समाज का सहयोग भरपूर रहा ।
बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट