शतायु पार कर बारात की तर्ज पर बैंड बाजे के साथ अंतिम सफर पर निकली सियारानी परिवार-जनों ने मिलकर दी मुखाग्नि

दमोह – अपनी ममता की छाया और अथक परिश्रम से ग्रहणी का फर्ज अदा कर ग्राम रनेह के प्रतिष्ठित नायक परिवार की वटवृक्ष स्व. सियारानी पति स्व. गौरीशंकर नायक का शतायु की उम्र पार कर दुखद निधन हो गया। स्व. सियारानी नायक अधिमान्य पत्रकार और 12 वर्ष से लगातार साहू समाज अध्यक्ष श्याम नायक, रामेश्वर नायक, हरिराम नायक, सुरेश नायक, महेंद्र नायक की पूज्यनीय माता थी। जो अपने पीछे नाती, पंती, संतीयो से भरे पूरे परिवार को स्नेह आशीर्वाद से शुशोभित कर मोक्ष मार्ग पर अग्रसर हुई। इस दुःखद समय में ग्राम वासियों ने उनके निज निवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं ईश्वर से पुण्य आत्मा को श्री चरणों मे स्थान देने की कामना की। स्व. श्रीमती सियारानी का अंतिम सफर उनके निज निवास से बैंड बाजो और श्री राम धुन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसने भी बारात की तर्ज पर छाताओ एवं फूलों से सजी अर्थी और श्री राम धुन और बैंड बाजो के साथ अंतिम यात्रा को देखा वह भी भाव विभोर होकर नमन करने से स्वयं को नहीं रोक पाया। बारात की तरह निकली उनकी अंतिम यात्रा मे ग्राम वासी एवं क्षेत्रीय जन बड़ी संख्या मे शामिल हुए। परिवार जनो ने बताया कि उनसे मिले संस्कार आशीर्वाद का प्रतिफल हम सभी को प्राप्त हुआ है। हमारी इक्षा थी कि जिस तरह वह इस परिवार को सिंचित करने धूम धाम से आई थी, उसी तरह उन्हें भव्यता के साथ अंतिम विदाई दी जाये। ग्राम वासियो ने बताया कि अम्मा जी का स्नेह सबको मिलता था और वह सभी को नेक राह पर चलने की बात कहती थी और धर्म-कर्म से उनका गहरा जुड़ाव था। ग्राम रनेह के मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ परिवार जनो ने उन्हें मुखगनी दी। इसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment