सामाजिक संस्था पेस लखनऊ एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन|

प्रेस विज्ञप्ति
सामाजिक संस्था पेस लखनऊ एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड पहला की 50 ग्राम पंचायतों में दिनांक 16 सितम्बर 2024 से लेकर दिनांक 28 सितम्बर तक सभी ग्राम पंचायत में *ग्राम* *सभा* *जागरूकता* *अभियान* का संचालन किया गया। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे – जागरूकता रथयात्रा का गाँव में भ्रमण, नुक्कड़ नाटक का मंचन , नुक्कड़ बैठकों का आयोजन, पोस्टर-पम्पलेट का वितरण करना और सभी पंचायतों में लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्ले में माइकिंग कर के ग्राम सभा वासियों/ मतदाताओं को जागरूक किया गया। ग्राम सभा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सभी मतदाताओं विशेष कर महिलाओं को ग्राम सभा में होने वाली खुली बैठक के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि आपकी प्रत्येक ग्राम पंचायत में साल में दो ग्राम सभा की खुली बैठकों का आयोजन होना अनिवार्य है जिसमें कोरम का पूरा होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रत्येक ग्राम सभा को आयोजित करने के लिए किसी भी पंचायत के कुल मतदाताओं की संख्या का 1/5 प्रतिशत मतदाताओं की उपस्थिति ही कोरम को पूरा करती है इसलिए आप ग्राम सभा के नागरिक होने के नाते ग्राम सभा में जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए जब भी खुली बैठक की सूचना मिले तो आप सभी लोग जाये और अपनी समस्याओं को लिखित और मौखिक रूप से रखे। बैठक के दौरान अपनी उपस्थिति हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर दर्ज करवाये। इसके अलावा सभी को यह भी जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में आवास प्लस की सूची निर्माण हेतु ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन तथा सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है जिसमें आप सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और पात्र तथा आपात्र में अंतर के बारे में जाने। इस प्रकार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में सभी पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, ग्राम सभा के मतदाताओं ने अपना विशेष सहयोग दिया तथा सभी पंचायतों में संस्था की ओर से चयनित युवा नागरिक नेताओं के द्वारा माइकिंग का काम किया गया जिनके नाम इस प्रकार है। सचिन नेहा रिंकी पवन शिम्पी कैलाश आदि ने बढचढ कर हिस्सा लिया। तथा संस्था की ओर से जिला समन्वय बीना पाण्डेय , MIS आफिसर हरिओम बाजपेयी, कलस्टर समन्वयक रितिक अवस्थी, हरीश शैलजाकान्त तनुजा राजाराम सचिन अंकित शैलेंद्री आंकाक्षा वंदना के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करवाया गया।
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद जिला सीता पुर यूपी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment