दमोह पुलिस का विशेष साईबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक

दमोह. पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे साईबर जागरूकता विशेष अभियान सेफ क्लिक के अंतर्गत 07 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक दमोह श्री सोमवंशी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दमोह जिला अंतर्गत थाना कोतवाली, दमोह देहात व थाना पटेरा, कुम्‍हारी व रजपुरा द्वारा स्‍कूल, कॉलेज, छात्र व छात्राओ को सायवर सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुये इन्टरनेट सेफ्टी, ओ.टी.पी. डिजिटल अरेस्ट ए.पी.के फाईल, फर्जी लोन एप आदि के बारे में जागरूक करते हुए पंपलेट वितरण किए तथा दीवारों पर चिपकाये गये। इस अवसर पर देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, थाना कुम्हारी रोहित कुमार द्विवेदी, आरक्षक राजेश, रजपुरा थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे सहित पुलिस मौजूद रही।

संवाददाता शिवांक तिवारी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment