मड़ियादो में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित, 120 गर्भवती महिलाओं को मिला इलाज

दमोह जिले के हटा ब्लॉक में मड़ियादौ स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और जरूरतमंद तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत हटा विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो में विशेष जांच शिविर संपन्न हुआ, जिसमें 120 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। 

इन स्वास्थ्य सेवाओं का मिला लाभ

शिविर के दौरान महिलाओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, पेशाब की जांच, पेट की जांच और ब्लड सैंपल कलेक्शन किया गया। इसके साथ ही आयरन सुक्रोज सप्लीमेंटेशन, परामर्श और आवश्यक होने पर रेफरल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

उच्च जोखिम गर्भावस्था की चिन्हित

शिविर में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया। जिससे उन्हें आगामी प्रधानमंत्री मातृवंदना सुरक्षित अभियान के लिए सूचीबद्ध किया जा सके। समय पर उचित उपचार और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से इन महिलाओं को निगरानी में रखा जाएगा।

इन गांवों से आई महिलाएं

यह शिविर खासतौर पर मड़ियादो के सिलापरी, चौरइया, इमलिया, मदनपुरा, बछामा, कारीबरा जैसे वनांचल और दूरस्थ गाँवों की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया था। इन क्षेत्रों से पहुँची महिलाओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ दी गईं।

प्रसव पूर्व देखभाल पर विशेष जोर

शिविर में गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, आयरन-फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन, संतुलित आहार, प्रसव पूर्व तैयारी और सुरक्षित प्रसव पर विशेष परामर्श दिया गया। इससे गर्भवती महिलाओं को जागरूक बनाकर उनके और शिशु के स्वास्थ्य में सुधार लाने का प्रयास किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों और संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी

शिविर में सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल, एसएमओ केसी आर्या, बीसीएम देवेन्द्र ठाकुर तथा सहयोगी संस्था से धीरेंद्र गर्ग ने पूरे समय शिविर का सुपरविजन किया। शिविर के अंत में सभी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी शिविरों की योजना और सुधार की संभावनाओं पर विचार किया गया।

इस विशेष जांच शिविर के माध्यम से वनांचल क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराई गईं, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।

संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment