दमोह : विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न प्रतियोगिताओं, मेलो, प्रदर्शनियों, प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं, विज्ञान मेलों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर उपलब्धियां हासिल की है। ऐसे सभी प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मॉडलों और वर्किंग प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में सहायक संचालक एन सिंह, प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर, शिक्षक प्रशांत जैन एवं विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। 25 प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय का मोमेंटो, 05 शिक्षकों सहित अन्य प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं की सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल स्कूल के चार विद्यार्थियों सहित शिक्षक बहादुर सिंह ने सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सी.एम. राइज स्कूल के प्राचार्य आर.पी. कुर्मी ने सभी विद्यार्थियों-शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सम्मानीय मीडियाजन सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय खरे और सीमा ने किया।
रिपोर्टर भारती अहिरवार