दमोह शहर के इमलाई के समीप दो कब्जा धारियों द्वारा शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे को गुरूवार सुबह जेसीबी मशीन के माध्यम से नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, आरआई अभिषेक जैन, अवधेश प्रताप पटवारी इमलाई, विशाल राय, संजीव गोस्वामी, स्वीटी साहू, पंकज विश्वकर्मा, स्वास्थ विभाग से इंजीनियर सुनील बघेल और देहात थाना से सब इंस्पेक्टर एमएस कोरकू, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, रवि कटारे, मुकेश दुबे, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, रामगौपाल, अभिषेक, जितेंद्र, तुलसी, सैनिक महिला गीता, कोटवार की मौजूदगी में यह अवैध कब्जा करीब 10000 वर्ग फुट (कीमत 80 लाख) को हटाने की कार्रवाई की गई. नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी ने बताया कि इमलाई में संतोष द्विवेदी और साधना उमेश छिरोल्या द्वारा मौजा इमलाई स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 362/1/1 रकवा 0.260 हे. में से 0.0465 हे. व खसरा नंबर 362/1/2 रकवा 0.242 हेक्टेयर में से 0.0465 हेक्टेयर कुल रकवा 0.0930 हेक्टेयर भूमि शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग मप्र को आवंटित की है, जिस पर संतोष और साधना उमेश द्वारा अवैध कब्जा कर उपयोग किया जा रहा था, जहां हटाकर यहां पर जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
संवाददाता शिवांक तिवारी