दमोह / जिले के कुम्हारी वन क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर राम जी पिता स्वर्गीय राजा राम गौड उम्र 53 वर्ष निवासी गोल पट्टी थाना नोएडा की रात में खाना खाते समय अचानक मौत हो गई जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टरों ने चेक अप करने के बाद मृदा घोषित कर दिए वन विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह उईके एसडीओ आरसी चौबे रेंजर अखिलेश चौरसिया ने परिजनों से जानकारी लेकर शोक संवेदना व्यक्त की इधर जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव और शुभनारायण ने सव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से