दमोह.मंगलवार को दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीन पुलिस अधिकारियों को सेवानिवृत्ति अवसर पर भावभीनी विदाई देकर सम्मान किया और खुशी से परिवार के साथ रहकर समय बिताने की बात कहीं. बता दे की यातायात थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भवानीसिंह, नरसिंहगढ़ चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 417 दीपक करोसिया और प्रधान आरक्षक 47 राम मनोहर तिवारी रक्षित केंद्र जो कि वर्तमान में न्यायालय में सेवाएं दे रहे थे.जिन्हें पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा,आरआई हेमंत बरहैया, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, टीआई देहात रचना मिश्रा,टीआई पथरिया सुधीर बेगी, स्टेनो अरुण गौतम, सूबेदार अभिनव साहू, आकांक्षा जोशी, बड़े बाबू भगत, लाइन ऑफिसर दिनेश गोस्वामी, प्रधान आरक्षक 129 दयाशंकर, आरक्षक पंकज दुबे, आदेश तिवारी और समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर, शाल श्रीफल और उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी, इस दौरान परिजन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
संवाददाता शिवांक तिवारी