जे.पी.वी. शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय दमोह में छात्राओं को यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया |

दमोह. यातायात पुलिस दमोह द्वारा जे.पी.वी. शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय दमोह में छात्राओं को यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया. श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एएसपी के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा स्कूलों में भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया गया. दिनांक 19 नम्बवर को दलबीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा जे.पी.वी. शासकीय कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय दमोह में की छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं व स्कूल स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस के वाहन न चलाने, इमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, सड़क पार करते समय सावधानियां बरतने, ओव्हर लोड सवारी वाहनों में सफर न करने की सलाह दी गई.गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल/ट्रामा सेंटर पहुंचाने में मदद करने की समझाईश दी गई. यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लगभग 800 छात्राओं को यातायात जागरुकता संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment