कस्तूरबा छात्रावास में किशोरी बालिकाओं को किया गया जागरूक
हटा /दमोह पोषण माह अन्तर्गत आज रजपुरा स्थित कस्तूरबा बालिका छात्रावास में किशोरी बालिकाओं से पोषण, अनीमिया, पॉक्सो एक्ट और नीली गोलियों की महत्ता पर चर्चा की गई। परियोजना अधिकारी शिवराय और अंतरा फ़ाउण्डेशन से धीरेन्द्र गर्ग ने किशोरी बालिकाओं से किशोरी स्वास्थ्य पर विस्तार से बातचीत की।
परियोजना अधिकारी शिवराय ने व्यक्तिगत साफ़ सफ़ाई, पोषण में विविधता एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आप जागरूक रहेंगे तो इससे आपकी मानसिक और शैक्षिक उन्नति होगी।
उन्होंने कहा भारत सरकार हर साल सितंबर माह को पोषण माह के तौर पर मनाती है जिसमें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और ऐसी जगहों पर पोषण और स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों आयोजित की जाती हैं।
*संवाददाता ,भारती अहिरवार*