हटा से रोहित पांडे की न्यूज़
कांटी गांव में मिट्टी धंसने से किशोर की मौत,सुनार नदी के पास हादसा,हटा थाना क्षेत्र की घटना
हटा थाना क्षेत्र के कांटी गांव में रविवार सुबह मिट्टी में दबने से एक किशोर की दुःखद मौत हो गई,घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई गई है, म्रतक पुष्पेंद्र रैकवार उम्र 18 वर्ष सुनार नदी के पास मिट्टी खुदाई कर रहा था अचानक मिट्टी धंसकने से मिट्टी में दबने से घटनस्थल पर ही दुःखद मौत हो गई,घटना की सूचना हटा थाना पुलिस मौके पर पँहुची, शव पंचनामा कार्यवाही के बाद पी एम हेतु सिविल अस्पताल हटा भेजा गया