हटा / थाना क्षेत्र के भटिया ग्राम में तालाब नहानें गई एक किषोरी बालिका की डूब जानें से मौत हो जाने का मामला सामनें आया है। जानकारी के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में किषोरी बालिका हर्षिता पिता तीरथ सिंह उम्र 11 बर्ष अपने मौसा-मौसी के घर भटिया गांव आई थी जहां वह तालाब नहानें गई थी और नहाते समय डूब गई ग्रामीणों द्वारा उसे डूबते हुए देखा और बाहर निकालकर उसे तुरंत ही सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां डां. परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित किया गया। वही घटना की जानकारी हटा पुलिस को दी गई।
संवाददाता भारती अहिरवार