मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तहसील हटा बीएमओ हटा से थाना गैंसावाद गांव गैसा वाद

हटा ,से खबर जहां गैसावाद में बंगाली डॉक्टर सुमन भौमिक के नाम से अवैध क्लीनिक संचालित है जिस में बिना लाईसेंस के सुमन भौमिक पिता विस्यजीत भौमिक , विश्व जीत भौमिक पिता स्वर्गीय नटरवर दोनों पिता पुत्र एलोपैथी दवाएं रखे हुए हैं इंजेक्शन वाटर लगाते हैं और गरीब जनता से मन मानी राशि वसूल कर रहे हैं और ऑपरेशन करने का दावा भी इनके द्वारा किया जाता हैं जिस से कई लोग गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो जातें हैं और उन्हें पावर मिला हुआ है जिस से वह गरीब की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं यदि अब भी स्वाथ्य विभाग मौन रहा और क्लीनिक संचालित रही तो गरीब दलित किसानों मजदूरों की जिंदगी खतरे में चली जायेंगी हटा बीएमओ और दमोह को संज्ञान लेना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए अब देखना होगा खबर प्रकाशन के बाद स्वाथ्य विभाग अधिकारी कार्यवाहीं करते हैं या नहीं

इनका कहना है
आप के द्वारा बताया गया है की सुमन भौमिक के नाम से गैसावाद
में अवैध क्लीनिक संचालित की जा रही आप के द्वारा मामले को संज्ञान में आया उचित कार्यवाही की जाएगी

हटा बीएमओ डी.आर अमन श्रीवास्तव

रिपोर्ट अन्वी न्यूज से
संजय सिंह चौहान

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment