सीता पर: उत्तर प्रदेश: के जनपद सीता पुर की तहसील महमूदाबाद: के ब्लाक :पहला की ग्राम पंचायत :संसार पुर के प्राथमिक विद्यालय :मीर नगर में दिनांक 2अक्टूबर 2024(गाँधी जयंती) बडे ही हार्शो उललाश के साथ मा0 हमारे राष्टीय पिता महात्मा गाँधी जी की जयंती मनाई गई
व गांधी जी की मूर्ति (फोटो) पर फूल व माला डालकर उन्हें याद किया गया! व उन्हे श्रद्धांजलि दी गई एवं गांधी जी के नेत्तव के बारे में बच्चो को बताया गया।
व उनके आर्दशों के पर चलने के लिए प्रेरित किया गया व बच्चो ने गांधी जयंती के अवसर पर गीत
गाकर उन्हें याद किया !बच्चो न भी बढ चढ कर हिस्सा लिया !
एवं शिक्षकों द्वारा माहत्मा गाँधी जी के बारे में जाना!
इस मौके पर विद्यालय में
शिक्षक के रुप में विद्यालय के प्रधानाध्यपक श्री उमाकांत जी एवं शिक्षक श्री मनोज कुमार, जी, शिक्षक श्री
नरेंद्र कुमार ,जी ,एवं ग्राम प्रधान श्री राहुल कुमार ,जी,आदि लोग उपस्थित रहे!
रिपोर्ट रामप्रकाश महमूदाबाद जिला सीता पुर यूपी