5000 रूपये के ईनामी फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार|

*5000 रूपये के ईनामी फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा लगातार फरार / ईनामी आरोपियों को दस्तयाव करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अति० पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी वल्देवगढ निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व मे चौकी देवरदा एवं थाना वल्देवगढ की संयुक्त टीम द्वारा थाना वल्देवगढ के 5000/- रूपये के ईनामी फरार आरोपी राजकुमार उर्फ कल्लू सोनी पिता फूलचन्द्र सोनी निवासी भानगढ जिला सागर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.09.24 को माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका-निरीक्षक मनोज सोनी, उनि० अवनीश गिरि, प्रआर0 144 रविन्द्र यादव, आर० 360 माधव सिंह,आर0 42 भागीरथ लोधी, आर0 617 झल्लू प्रसाद, म.आर0 701 रिया जैन, आर0 739 गुलबंद, आर0 380 केशव लोधी का सराहनीय योगदान रहा।

टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्टर

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment