मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि का वितरण, सुनवाहा के लाभार्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद

संदीप खरे “लल्ला” ने कहा, “सरकार हमेशा परिवारों के साथ खड़ी है”

 

महाकुंभ भगदड़ में मृतका के परिजनों को मिली सहायता राशि,तहसीलदार ने घर पहुंचकर सौंपे चैक

 

*वकस्वाहा*/, 5 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान 2024-25 के तहत छतरपुर जिले के वकस्वाहा ब्लॉक के ग्राम सुनवाहा के एक परिवार के तीन लाभार्थियों को कुल चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक वकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे द्वारा उनके घर पर पहुंचकर सौंपा गया। इस दौरान तहसीलदार श्री पांडे ने यह सुनिश्चित किया कि सभी लाभार्थियों को पूरी राशि प्राप्त हो और किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस मौके पर शासन की ओर से मृतक श्रीमती हुकुम बाई लोधी के परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि शासन हमेशा उनके साथ खड़ा है, विशेषकर इस कठिन समय में।

 

स्वेच्छानुदान की राशि वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष संदीप खरे “लल्ला” ने भाजपा सरकार की ओर से मृतक श्रीमती हुकुम बाई लोधी के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “सरकार हमेशा अपने नागरिकों के साथ खड़ी रहती है, खासकर ऐसे कठिन समय में। हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं और भविष्य में भी इस परिवार को हर मदद दी जाएगी। यह सरकार का दायित्व है कि वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहे और उनकी मदद करे।”

 

लाभार्थियों ने इस राशि को प्राप्त करने के बाद शासन और प्रशासन का आभार जताया। श्री बृजेश लोधी, ग्राम सुनवाहा ने कहा, “मैं शासन और प्रशासन का दिल से धन्यवाद करता हूं। हमें यह सहायता प्रदान की और हमारी समस्याओं का समाधान किया। यह राशि हमारे परिवार के लिए एक बड़ी मदद है।” वहीं, श्री दुर्गेश लोधी, ग्राम सुनवाहा ने कहा, “हमारा परिवार इस मुश्किल वक्त में संघर्ष कर रहा था। सरकार का यह सहयोग हमारे लिए अमूल्य है। हम शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें समय रहते मदद दी।” श्रीमती दीपा लोधी, ग्राम सुनवाहा ने भी कहा, “हम शासन और प्रशासन के साथ-साथ तहसीलदार श्री भरत पांडे का भी धन्यवाद करते हैं। उन्होंने समय रहते हमारी मदद की और हमें इस कठिन समय में राहत प्रदान की। उनकी सहायता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

 

स्वीकृत राशि का वितरण इस प्रकार किया गया: श्री बृजेश लोधी, ग्राम सुनवाहा, तह. बकस्वाहा, छतरपुर को 1,33,334 रुपये, श्री दुर्गेश लोधी, ग्राम सुनवाहा, तह. बकस्वाहा, छतरपुर को 1,33,333 रुपये और श्री दीपा लोधी, ग्राम सुनवाहा, तह. बकस्वाहा, छतरपुर को 1,33,333 रुपये की राशि दी गई। राशि वितरण के दौरान तहसीलदार श्री भरत पांडे, जिला पंचायत सदस्य करन सींग लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, सरपंच चतुर सींग लोधी, युवा भाजपा नेता लकी राय और पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment