उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में गांवों सड़कों पर बोधिसत्व, संविधान निर्माता, सर्वसमाज के मसीहा भारत भाग्य विधाता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती 14 अप्रैल 2025 को धूम धाम से बाइक रैली, ट्रैक्टर ट्राली डीजे के साथ भगड़ा डांस करते तो कहीं पैदल महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान नीले झंडे, गले एवं सिर पे नीली पगड़ी बाबा साहब अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा तब तक तुम्हारा नाम रहेगा, जय जय भीम, शिक्षित बनो संगठित रहो इत्यादि के नारे लगाते हुए भव्य जुलूस देखने को मिला, अंबेडकर जी की जयंती पे कही बुद्ध कथा तो कहीं नौटंकी तो कही गोष्ठी , संगीत, तो कही भंडारे का आयोजन भी किया गया। अंबेडकर जी के फूल मालयार्पण कर चरित्र चित्रण पे प्रकाश डाला गया तथा उनके मार्गदर्शन मिशन को पूरा करने का संकल्प भी जानता ने लिया।
संवादाता राकेश कुमार पासवान