बकस्वाहा थाना क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर दमोह रोड स्थित संचालित क्रेशरों के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई, टहलने जा रहे राहगीरों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराकर सूचना परिजन को दी।
थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि बीती रात प्रीतम पिता अच्छेलाल यादव निवासी शेखसेमरा अन्य दो युवकों के साथ बाईक से किसी काम से जा रहे थे अचानक रास्ते में बाइक पंचर होने पर एक युवक इन्हें सड़क किनारे छोड़कर बाईक सुधरवाने जाता है इतने में सड़क किनारे खड़े युवकों को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से प्रीतम की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक घायल है, सूचना पर मर्ग कायम व पंचनामा कार्यवाही कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।