प्रेस विज्ञप्ति दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ 12/06/2024
भारतीय किसान संघ की तहसील दिगौड़ा/ मोहनगढ़ का निर्वाचन हुआ सम्पन्न। मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील मोहनगढ़/ दिगौड़ा का नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्य दिगौड़ा कृषि मंडी प्रांगण में हुई इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने की सहयोगी जिला मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव व सूची बनाने में सहयोग जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी व जिला जैविक खेती प्रमुख राम गोपाल विश्वकर्मा ने किया। इसके उपरांत पूर्व तहसील अध्यक्ष राकेश सिंह घोष ने अपना 3 वर्ष का कार्यकाल किसानों को बताया। इसके उपरांत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मंच के माध्यम से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव व एक ज्ञापन जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा के नाम तहसीलदार को सौंपा जिसमें भारतीय किसान संघ ने निम्न मांगे की तहसील मोहनगढ़ व दिगौड़ा में लंबे समय से लंबित पड़े सीमांकन के प्रकरण शीघ्र हल किए जाए। , बान सुजारा बांध की पाइपलाइन जगह जगह टूटी हुई है जिसे शीघ्र सुधारा जाए। , तहसील मोहनगढ़ व दिगौड़ा के तालाबों को पाइप लाइन द्वारा बान सुजारा बांध से जोड़ा जाए।, तहसीलों में रिकॉर्ड दुरस्ती के प्रकरण शीघ्र सुधरवाए जाए।, वन विभाग द्वारा जो यूकेलिप्टस के पेड़ लगाना निश्चित किया है उसकी जगह तेंदू पत्ता, महुआ, नीम, पीपल व बरगद के पेड़े लगाए जाए। , कृषि विभाग व किसानों के बीच समंजस्य न के बराबर है इनके बीच समंवय बनाया जाए जिससे शासन की योजना का लाभ सभी किसानों को मिल सके। , सिचाई विभाग द्वारा नहरों की मरम्मत कराकर तालाबों का गहरीकरण सम्बंधित समितियों द्वारा कराकर क्षेत्र बढ़ाया जाए। , तालाब गहरीकरण में वन विभाग रोक न लगाए। , तहसीलों में लंबे समय से जमें कर्मचारियों को अन्य तहसीलों में स्थानांतरित किया जाए जिससेे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।, आदिवासियों के लिए विधुत ट्रांसफार्मर योजना लागू की जाए, आदिम जाति कल्याण विभाग व आदिवासियों के बीच उचित तालमेल बैठाया जाए जिससे शासन की योजनाएं आदिवासियों तक पहुंच सके। , राजस्व विभाग व वन विभाग की सीमांकन सबंधित समस्या शीघ्र हल कराई जाए, गौचर भूमि अतिक्रमण करायी जाए।सर्व सम्मति से फूल सिंह घोष को तहसील अध्यक्ष, केशवदास कुशवाहा को तहसील मंत्री, धनीराम अहिरवार को तहसील उपाध्यक्ष, बृजकिशोर विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, हरप्रसाद चढ़ार को उपाध्यक्ष, राधाचरण घोष को जैविक खेती प्रमुख, हुकुम सिंह घोष को युवा वाहिनी प्रमुख, कमलेश सिंह घोष को प्रचार प्रसार प्रमुख, श्रीमती लाड़ कुंवर अहिरवार को महिला संयोजिका, करिया आदिवासी को तहसील कार्यकारिणी सदस्य, मदन लोधी को सदस्य, किशोरी घोष को सदस्य, देव सिंह घोष को सदस्य, रजनेश खंगार को सदस्य, कैलाश बंशकार को सदस्य, देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी को सदस्य, नारायणदास चढ़ार को सदस्य, रामबगस यादव को सदस्य बनाया गया। इसके बाद सभी ने पैदल मार्च कर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर जाकर तिलक किया। इस अवसर पर डॉ अंश कुमार जैन, डॉ धीरेन्द्र साहू, , राघवेंद्र सिंह घोष, हाकिम सिंह घोष, शिव चरण घोष, देवेंद्र सिंह घोष, सोने सिंह घोष, सुजान सिंह घोष, के हर सिंह घोष, मोहनलाल साहू, राजकुमार अहिरवार, मनीराम केवट, भज्जू केवट, बाबूलाल कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, फरसराम रजक, प्रभु आदिवासी, किस्सन सिंह घोष, दिलीप घोष, महुम सिंह घोष, कैलाश घोष, छोटेलाल घोष, भागीरथ चढ़ार, नत्थू घोष, वीरेंद्र घोष, कल्लू मिश्रा, आनंद घोष, भज्जू घोष, जंडिल घोष, गब्बर सिंह घोष, सुजान सिंह, मातादीन बंशकार, अर्जुन बंशकार, बृजकिशोर रिछारिया, बाबूलाल राजपूत, सुरेश चतुर्वेदी, मुन्ना लाल तिवारी, राम निवास लिटोरिया सहित सेकड़ो किसान व मातृशक्ति मौजूद रही।