बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के मंडी रोड के बगल में बीते रोज मंगलवार को मासूम बच्ची की हुई नृसंश हत्या के चलते आज उसके पैतृक ग्राम पगराज पुरा में प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया, उक्त दृश्य देख कर सभी की आँखे गमगीन हो गई, आपको बता दें बीते रोज मंगलवार की दोपहर आरोपी बालकिशुन यादव निवासी बढ़ेरा अपने दो भतीजो व मासूम बच्ची के साथ उसके भाई को टॉफी कोल्ड ड्रिंक दिलाने के बहाने घर से लाया और उक्त 6 साल ग्यारह माह की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए नशे की हालत में बच्ची के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था, जिससे बच्ची की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान रात में मौत हो गई,जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट छेड़ छाड़ अपहरण हत्या का प्रयास व हत्या का प्रकरण दर्ज कर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके पैतृक ग्राम पगराज पुरा में परिजनों से अंतिम संस्कार करा दिया, जहाँ एस डी आयुष जैन एस डी ओ पी रोहित आलावा थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला, थाना प्रभारी बाजना राकेश सिक्रवार राजस्व अमला पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे, उक्त घटना से हतप्रभ बड़ामलहरा नगर वासी शुक्रवार को 4 घंटे का बाजार बंद रख कर मृत बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
