रतलाम/सैलाना = भारत मे पुरा देश स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को भारतीय युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता हे, वहि रतलाम जिले के सैलाना के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय मे भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को भारतीय युवा दिवस के रूप मे शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वरा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प माला व द्विप प्रज्वलित कर सूर्य नमस्कार किया गया, विद्यालय मे आये आथितिगण व प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों द्वरा विद्यार्थियो को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय के साथ अपने उज्वल भविष्य की प्रेरणा का संबोधन विद्यालय मे दिया गया .