घंटाघर स्थित जर्जर मकान को पोकलिंग मशीन से गिराने की कार्यवाही शुरू

घंटाघर स्थित जर्जर मकान को पोकलिंग मशीन से गिराने की कार्यवाही शुरू

of

दमोह. दमोह शहर के घंटाघर स्थित बरांडा में आशा प्रिंटिंग प्रेस मकान/जर्जर हालात में होने पर आज इसे गिराने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है, जहां पोकलेन मशीन, क्रेन और भी नगर पालिका की जेसीबी और पुलिस बल की मौजूदगी मकान गिराया जा रहा है. इस अवसर पर एसडीएम दमोह आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, सीएसपी अभिषेक तिवारी, सीएमओ नगर पालिका रितु पुरोहित, पीडब्ल्यूडी विभाग एसडीओ वर्षा मिश्रा, टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी महिला फेमिदा खान, नगर पालिका के अधिकारी, प्रशासनिक आरआई, पटवारी और महिला पुलिस बल के अलावा नगरपालिका विशेष रूप से मौजूद हैं।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment